प्यारी हिन्दी भाषा
हिन्दी दिवस है चौदह सितंबर, आपको शुभकामना हो स्वीकार ।
खाली इसे दिवस न मनाओ, रोज काम में इसे ही अपनाओं ।।
अपनी भाषा है हिन्दी भाषा, यह है भारत की राष्ट्र भाषा ।
बोले जन जन हिन्दी भाषा, हिन्दी है हर मन की भाषा ।।
हर भारतीय इसे अपनाये, अपने देश का गर्व बढ़ाये ।
हिन्दी प्यारी हिन्दुस्तान की शान, सब दें इसे सम्मान।।
है शान हमारी हिन्दी भाषा, है आन हमारी हिन्दी भाषा ।
हर जन बोले गर्व से भाषा, दुनिया करे भारत की प्रशंसा ।।
सच कहता स्वाभिमान हमारा, है बस अपनी प्यारी भाषा ।
चाहे दफ्तर हो या लगे हो काम, बोले अपनी प्यारी हिन्दी भाषा ।।
अपनाओं हर कहीं हर वक्त, हिन्दुस्तानी इनके सच्चे भक्त ।
“दिव्या रावत” करे यही आशा, सब बोलेंगे अपनी राष्ट्र भाषा ।।
— श्रीमती दिव्या रावत गर्ग