समाचार

हास्य कवि सुरेश मिश्र को ‘आदर्श शिक्षक महापौर पुरस्कार’

मुंबई/ देश के ख्याति प्राप्त हास्य कवि एवं वरिष्ठ शिक्षक सुरेश चंद्र एस. मिश्र को महाकवि कालीदास नाट्यगृह, मुलुंड ,मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में वर्ष 2018-2019 का ‘आदर्श शिक्षक महापौर पुरस्कार’ प्रदान किया गया।बृहन्मुंबई मनपा के महापौर श्री विश्वनाथ महाडेश्वर और शिक्षण समिति की चेयरमैन श्रीमती अंजली नाइक के कर कमलों से प्रदत्त इस पुरस्कार के तहत दस हजार रूपये,स्मृति चिन्ह, स्वर्ण पदक,शॉल,श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक सरदार तारा सिंह, पद्मश्री डॉ.रामकृष्ण होसूर,शिक्षणाधिकारी महेश पालकर,उपशिक्षणाधिकारी श्री चर्हाटे,श्रीमती जयश्री यादव,अधीक्षक अशोक मिश्रा, प्रशासनाधिकारी श्रीमती छाया सालवे,विभाग निरीक्षिका श्रीमती रेशमा जेधिया, सुनीता बालशंकर सहित हजारों लोग उपस्थित थे ।
सुरेश मिश्र को अब तक पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार, पं. वंश नारायण मिश्र शिक्षक गौरव पुरस्कार, डाक्टर राम मनोहर त्रिपाठी पुरस्कार, वेलफेयर सोसायटी द्वारा आदर्श शिक्षक पुरस्कार, महाकवि तुलसीदास पुरस्कार, संत मीराबाई गायन एवं निरूपण पुरस्कार, अग्नि शिखा सम्मान, जी इस्माइल टीवी चैनल द्वारा हास्यशिरोमणि पुरस्कार जैसे दर्जनों पुरस्कार मिल चुके हैं।फिल्म ‘पापा तुम कहाँ हो’ में इन्होंने अभिनय भी किया है। इनकी तीन पुस्तकें वीर शिवाजी, संकल्प, ज्योति जलाएं प्रकाशित हो चुकी हैं।सुरेश मिश्र की कविता महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड पुणे के कक्षा नौवीं के पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाती है।इनके द्वारा लिखित हास्य गीतों का एलबम ‘पत्नी पूजा’ बहुत लोकप्रिय हुआ। वह एक लब्धप्रतिष्ठित हास्य कवि के साथ ही उत्तम मंच संचालक भी हैं।