समाचार

डाक्टर सुरेंद्र यादवेंद्र को मिला 2019 का ठहाका पुरस्कार

मुंबई/ महानगर की प्रतिष्ठित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘साहित्य संगम’ की तरफ से हास्य सम्राट रामरिख मनहर की स्मृति में दिया जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का ‘ठहाका पुरस्कार-2019″‘ इस वर्ष कोटा राजस्थान के हास्य कवि डॉ. सुरेंद्र यादवेंद्र को प्रदान किया गया।यह पुरस्कार बृजवासी पैलेस हॉल गोरेगांव(पूर्व) में आयोजित ठहाका कविसम्मेलन में इनकम टैक्स कमिश्नर वीरेंद्र ओझा,समारोह अध्यक्ष विजय लोहिया,संस्था के कार्याध्यक्ष जेपी खेमका,समाजसेवी राजेंद्र तुलस्यान,संयोजक चित्रसेन सिंह व मुख्य अतिथि सुरेश खंडेलिया के कर कमलों से प्रदान किया गया। ठहाका कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपा शंकर सिंह ठहाका सम्राट मनहर जी को याद किया। एनबीटी के संपादक सुंदरचंद ठाकुर ने कहा कि, ‘वीररस की जरूरत सीमा पर होती है वैसे ही हँसी और ठहाकों की जरूरत दैनिक जीवन में होती है ।ठहाका सम्मान से पुरस्कृत किए गए सुरेंद्र यादवेंद्र ने बताया कि, कैसे मनहर जी ने उन्हे बाराँ जैसी छोटी सी जगह से उठाकर एक छोटे से कवि को राष्ट्रीय स्तर का कवि बना दिया।सम्मान समारोह में श्रीमती मीना अग्रवाल तथा जुगलकिशोर जालान को ‘समाज रत्न’
सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव संतोष केजरीवाल,, डॉ. राजेश हिम्मतरामका,पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी,कैलाश रामुका,श्रीकांत अग्रवाल, विनोद गाडिया,श्याम सुंदर संगई , विनोद गोयल सहित हजारों लोग उपस्थित थे।हास्यशिरोमणि सुरेश मिश्र के संचालन में डॉ. सुरेंद्र यादवेंद्र, अब्दुल गफ्फार, डा.काव्या मिश्रा, सलोनी राना,सुश्री सरला शर्मा, मनोज मद्रासी, राजकुमार छापरिया ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया।