रावण को पूजा जाता
कई वर्षो से मनावर जिला -धार में दशहरे पर दो- रावण नगर में हजारों लोगों के साथ भ्रमण करते है। भगवानश्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमानजी का मंचीय कार्यक्रम होकर राम लीला के माध्यम से रावण का वध किया जाता है। उसके पश्चात कागज के रावण दहन किया जाता है। नगर में रामलीला के चलित मंचीय प्रदर्शन हेतु भ्रमण कर रहे रावण की पूजा लोहार पट्टी में की जाती एवं प्रसादी का भोग लगाया जाता
— संजय वर्मा “दॄष्टि “
मनावर (धार )