कविता

हाथ जोड़ विनती पुस्तक की

नए ज़माने के नवयुवकों,
यूँ मेरी पहचान न मिटाओ तुम,
मेरा स्थान मेरा ही रहने दो,
उस जगह न किसी और को बिठाओ तुम।

कल तक पुस्तकालयों की शोभा थी मैं,
न उन पर धूल जमाओ तुम,
बचा लो वज़ूद मेरा इस जहाँ में,
कर रही फ़रियाद हाथ जोड़ तुमसे मैं आज।

माना आगे बढ़ना इंसान की फ़ितरत में है,
इसी में उसकी भलाई है छिपी,
लेकिन कुछ परिवर्तन मात्र से भी तो,
मेरी हस्ती ज्यों कि त्यों बनी रह सकती है।

नवयुवकों सुनों मेरी व्यथा आज,
कुछ तो करो उपाय तुम,
बस चाहती एक वायदा तुमसे मैं आज़,
मुझे मैं ही रहने दो, न बनाओ वो तुम।

नूतन गर्ग (दिल्ली)

*नूतन गर्ग

दिल्ली निवासी एक मध्यम वर्गीय परिवार से। शिक्षा एम ०ए ,बी०एड०: प्रथम श्रेणी में, लेखन का शौक