संस्मरण

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

आज जब पूरा भारत बेरोज़गारी की मार झेल रहा है और लगभग हर सरकारी नौकरी किसी न किसी वजह से कटघरे में खड़ी है तो हर युवक जो इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है कहीं न कहीं यह जरूर सोचता है कि कोई ऐसा फॉर्मूला मिल जाए जिस से परीक्षा एक बार में ही क्लियर हो जाए और इस चक्रव्यूह से मुक्ति मिले। मुझे भी इस प्रक्रिया से काफी वक़्त तक गुज़रना पड़ा लेकिन मेरी खुद की ईजाद की गई तरकीब और मेहनत से जो परिणाम मेरे हाथ लगे वो आशातीत परिणाम लेकर आए। मैंने लोक सभा द्वारा आयोजित कार्यकारी अधिकारी की परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूरे भारत में 16 पदों की रिक्तियाँ थी और इस परीक्षा में प्रिलिम्स , मेन्स और साक्षात्कार भी थे। मुख्या परीक्षा के 6 पेपर्स तथा साक्षात्कार में अनिवार्य रूप से 50 % अंक हासिल करने थे जो क़ि सिविल सेवा की परीक्षा में भी अनिवार्य नहीं होता।

हालाँकि मेहनत का आज भी कोई दूसरा पर्याय नहीं है लेकिन स्मार्ट तरीके से तैयारी करने से धन,समय की बचत एवं तनाव और अवसाद से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। एवं दिल्ली जैसे महँगे शहर में पलायन किए बगैर भी सफलता प्राप्त की जा सकती है।

सर्वप्रथम दिनचर्या जिसका पालन कम से कम 8 महीने तक पूरी सिद्दत से की जाए –
प्रातः 5-6 :- सुबह की सैर या योग या छोटे और हलके -फुल्के कसरत
प्रातः 6 -7 :- सुबह का नास्ता
प्रातः 7-8 :- अखबार/पत्रिकाओं का अध्ययन और महत्वपूर्ण समाचारों की नोटिंग
प्रातः 8 -12 :-स्वाध्याय
दोपहर 12 – अपराह्न 2 :- दोपहर का भोजन व् आराम
अपराह्न 2 -शाम 5 :-स्वाध्याय
शाम 5-7 :- खेल , मनोरंजन , दोस्तों से परिचर्चा
शाम 7- रात्रि 9 /10 :- टेस्ट सीरीज
रात्रि 10 -प्रातः 5 :- निंद्रा

आज जब तकनीक इतनी विकसित हो चुकी है तो हमें भी अपनी पढाई में तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए जिससे एक-एक मिनट का सदुपयोग किया जा सके। दुनिया की तमाम जानकारी और प्रश्न पत्र,टेस्ट सीरीज नेट पर उपलब्ध है। एक लैपटॉप,इंटरनेट कनेक्शन,प्रिंटर और 10 घंटे का स्वाध्याय काफी है आपको वो सब बनाने के लिए जिसके आप हक़दार हैं। मोबाइल पर कई ऐसे ऍप हैं जिसका इस्तेमाल बस में खड़े-खड़े ,इंतज़ार करते हुए ,घूमते-फिरते हुए प्रश्न का जवाब देने में किए जा सकते हैं। आप इन किताबों और कुछ लिंक्स का इस्तेमाल करके देखें। दावा है कि आपको कोचिंग से नगण्य दाम में सब मिल जाएगा और आप बेहतर कर पाएँगे।

1.Majid Hussain Environment
2.NCERT class XI&XII geography+Goh Che Leong Certificate Physical Geography+Black Swan Atlas
3.K Shankar Ganesh & Ramesh Singh Economics
4.Arihant Art&Culture
5.NCERT ClassXI&XII History+Rajiv Ahir Modern History
6.Down to Earth Magazine +Science Reporter Magazine +The Hindu Newspaper +NCERT Class XII Biology for Science
7.M Laxmikant for Polity
8.The Hindu Newspaper or Dainik Jagran Rashtriya Sanskaran Newspaper for Hindi Medium
9.For Current Affairs Civil Services Chronicle
10.And the following links for huge quantity of free pdf materials:
xaam.in
freejobalert.com
freeupscmaterials.com
E-drishti.com
Pfd4exams.com
Telegraph channel
Gktoday.com

आप परीक्षा हॉल में जाने से पहले जितने ज्यादा टेस्ट पेपर सॉल्व कर पाएँगे ,आपका आत्मविश्वास उतना ही बढ़ेगा। यह आत्मविश्वास बढ़ाने का एक और तरीका है। सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं तो जितनी भी छोटे-बड़े परीक्षाएँ इसकी सिलेबस से जुड़े है सब देने की कोशश करें। इसके दो फायदे हैं। पहला आप हमेशा अपना आँकलन करते रहेंगे और आपको प्रश्नों की गुणवत्ता का भी पता चलता रहेगा और आपको खुद अनुभव हो जाएगा कि आपकी तैयारी कितनी पूरी हुई है। मैं इस प्रक्रिया में देश के लगभग 10 राज्यों का भ्रमण कर चुका हूँ। दूसरा इस प्रक्रिया में आपका कोई न कोई इक्जाम जरूर निकल जाएगा। तब आप तनावमुक्त होकर आगे की तैयारी कर सकते हैं। मुझे इन तरीकों से जो परिणाम प्राप्त हुए उसकी लिस्ट मैं नीचे संलग्न कर रहा हूँ।

Name Salil Saroj
Executive Officer in Lok Sabha Secretariat, New Delhi.

Earlier Postings:
Administrative Officer in the New India Assurance Company Limited
Senior Auditor in the Office of Director General of Audit, Scientific Departments, New Delhi

Exams taken so far to reach up to the current post:-

1997 Sainik School Tilaiya (SST) Entrance Examination cleared
1997 Netarhat 1st round Exam cleared and could not take next round because I took admission in SST
2004 NDA not qualified because I did not deserve
2008 JNU Russian language course qualified
2010 JNU Chinese language course qualified
2010 DU foreign language course qualified
2011 JNU Turkish language scholarship to visit Turkey awarded
2012 SSC CGL qualified for the interview post but didn’t attend interview and so got post of Auditor in New Delhi
2012 New India Assurance Company Limited AAO qualified
2012 IBPS qualified
2012 Civil services interview attended but remained short of 16 marks for final merit list
2013 UPPCS Upper Subordinate mains not qualified
2013 UPPCS Lower Subordinate cleared prelims but could not take mains
2014 Civil services interview attended but remained short of 14 marks for final merit list
2014 Assistant Commandant written qualified physical test not cleared
2015 UPPCS mains not qualified
2015 BPSC Prelims scored 78/79, not qualified
2015 SBI Bank PO interview call letter received but didn’t attend that
2015 UGC NET Sociology qualified
2016 Civil services mains not qualified
2016 PNB Management officer qualified
2016 RBI Grade B officers mains not qualified
2016 IB ACIO qualified
2017 Delhi University LLB Entrance Examination qualified
2017 DSSSB Prelims qualified but not mains
2017 UPPCS Upper Subordinate Interview attended but could not come in the merit list
2018 UPSC Enforcement Officer Examination Interview attended but could not come in the merit list
2018 Rajya Sabha Assistant Protocol Officer Examination mains attended and results are yet to come.
2018 Lok Sabha Protocol Officer Examination cleared and Secured the All India Rank 1

— सलिल सरोज
कार्यकारी अधिकारी
लोक सभा सचिवालय
संसद भवन
नई दिल्ली
9968638267
[email protected]

*सलिल सरोज

जन्म: 3 मार्च,1987,बेगूसराय जिले के नौलागढ़ गाँव में(बिहार)। शिक्षा: आरंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल, तिलैया, कोडरमा,झारखंड से। जी.डी. कॉलेज,बेगूसराय, बिहार (इग्नू)से अंग्रेजी में बी.ए(2007),जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय , नई दिल्ली से रूसी भाषा में बी.ए(2011), जीजस एन्ड मेरी कॉलेज,चाणक्यपुरी(इग्नू)से समाजशास्त्र में एम.ए(2015)। प्रयास: Remember Complete Dictionary का सह-अनुवादन,Splendid World Infermatica Study का सह-सम्पादन, स्थानीय पत्रिका"कोशिश" का संपादन एवं प्रकाशन, "मित्र-मधुर"पत्रिका में कविताओं का चुनाव। सम्प्रति: सामाजिक मुद्दों पर स्वतंत्र विचार एवं ज्वलन्त विषयों पर पैनी नज़र। सोशल मीडिया पर साहित्यिक धरोहर को जीवित रखने की अनवरत कोशिश। आजीविका - कार्यकारी अधिकारी, लोकसभा सचिवालय, संसद भवन, नई दिल्ली पता- B 302 तीसरी मंजिल सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट मुखर्जी नगर नई दिल्ली-110009 ईमेल : [email protected]