गजल
गज़ल
_____________________________
सलीके से छुपा रहीं हर अज़ाब आपका
हैं ये मुस्कुराहटें या हिजाब आपका
शाद हुस्न बेरहम क़यामती निगाह है
कत्ल कर गया मेरा ये शबाब आपका
इकअदा में है कज़ा इक अदा में जिंदगी
आपका है इख्तियार इंतखाब आपका
मेरे जह्नो-जान भी मिल्कियत है आपकी
शब मेरी मेरी निगाह और ख्वाब आपका
अलम में सब अदु हुए अब खुदी से बैर है
आना भी खराब जाना भी खराब आपका
रंग-ओ-बू नहीं सही फिर भी पुरखुलूस है
डायरी में आज भी वो है गुलाब आपका
_______________________________
अज़ाब – पीड़ा , संताप
हिजाब – परदा
कज़ा – मृत्यु
इंतखाब – चयन , चुनने की क्रिया
अदु – शत्रु
समर नाथ मिश्र