गर्ल्स कॉलेज में आहना प्रोजेक्ट की एड्स नियंत्रण कार्यशाला
मंडला--शा. जग्गनाथ मुन्ना लाल चौधरी महिला महाविद्यालय में एड्स जागरुकता के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन ,आहना परियोजना लेफ़्रा सोसायटी भोपाल के परियोजना अधिकारी तन्मय नायडू व अनिल यादव आहना परियोजना मंडला के संयोजन में महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रश्न-उत्तरीय प्रतियोगिता के साथ आयोजित हुई ,जिसमें एड्स से संक्रमित होने ,बचाव व निदान पर प्रकाश डाला गया ।विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम ,दितीय औऱ तृतीय स्थान विजेताओं को अवार्ड दिये गये।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शरद नारायण खरे ने संरक्षण प्रदान किया । राकेश मुराली, चित्रांश वर्मा ,बसंत पटैल विहान ,डॉ अंजू सिंह, डॉ अंजली पण्ड्या,रूपेश भादे, विजया श्याम आदि ने बहुत ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। प्राचार्य डॉ शरद नारायण खरे ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि यह एक ऐसी भयावह बीमारी है जो एच आई वी वायरस से होती है ,तथा व्यक्ति की सम्पूर्ण रोग प्रतिरोधक क्षमता समाप्त कर उसे मृत्यु की ओर धकेल देती है ।अत: जागरुकता की अति आवश्यकता होती है ।डॉ.अंजु सिंह ने संचालन किया,आभार प्रदर्शन विजया श्याम ने किया ।