जिंदगी
दिन कभी उदास है कभी सुहानी रात है
जिंदगी में खुशियां गम तो पुरानी बात है
दुख कभी बसा कभी दिलों में हर्ष है
जिंदगी का तो दूसरा नाम ही संघर्ष है
आशाओं निराशाओं का खेल है ये जिंदगी
कभी है उन्मुक्त कभी जेल है ये जिंदगी
हंस रहे कभी कभी रोते हुए जज्बात हैं
जिंदगी में खुशियां गम तो पुरानी बात है
कठोर है अगर तो कोमल कभी है जिंदगी
सुस्त सी कभी तो चंचल कभी है जिंदगी
देता गम भले मगर खुशियां भी यही देता है
इतने सुंदर ख्वाबों की दुनिया भी यही देता है
ये भगवान की सबसे अनूठी सौगात है
जिंदगी में खुशियां गम तो पुरानी बात है
— विक्रम कुमार