कविता

वाजपेयी जी की जयंती पर विशेष – आप सदा ही अटल रहे

आप थे सिद्धांतों की धुरी और सुविचारों के पटल रहे

नमन आपको अटल बिहारी आप सदा ही अटल रहे

आजादी में युद्ध लडे़ थे अंग्रेजी फरमानों से

भारत मां की लाज बचाई थी सारे शैतानों से

आतुर आजादी की खातिर आप सदा दल-बल रहे

नमन आपको अटल बिहारी आप सदा ही अटल रहे

राजनीति को भारत की नयी-नयी अभिलाषा दी

पक्ष-विपक्ष के नाम को आपने नयी एक परिभाषा दी

जब बन गए प्रधानमंत्री दुनिया की हलचल रहे

नमन आपको अटल बिहारी आप सदा ही अटल रहे

आपके दिल में बसा हुआ था भारतीय संविधान सदा

सदा रहे थे मर्यादा में सदन का रखा मान सदा

कहा आपने अमर देश हो चाहे बनते-बिगड़ते दल रहें

नमन आपको अटल बिहारी आप सदा ही अटल रहे

आपके आदर्शों की झलक बसी यहां बुनियादों में

जीवित रहेंगे आप सदा ही हम जनमन की यादों में

आपके आदर्शों की छाया सदा यहां पर अचल रहे

नमन आपको अटल बिहारी आप सदा ही अटल रहे

नमन आपको अटल बिहारी आप सदा ही अटल रहे

— विक्रम कुमार

विक्रम कुमार

बी. कॉम. ग्राम - मनोरा पोस्ट-बीबीपुर जिला- वैशाली बिहार-844111 मोबाईल नंबर-9709340990, 6200597103