समाचार

विश्वशांति मानव सेवा समिति, मुखपत्र- शांति पथ का विमोचन व सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न 

आगरा | यूथ हॉस्टल सभागार, संजय पैलेस (आगरा) में विश्व शांति मानव सेवा समिति द्वारा प्रथम वर्षगांठ व पत्रिका ‘ शांति पथ ’ (प्रवेशांक) का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें सर्वप्रथम माँ सरस्वती के सम्मुख श्री नवीन जैन आगरा शहर महापौर), डॉ0 अमी आधार निडर, डॉ0 शशि पाल वर्मा, संतोष कुमार निषाद हर्ष, उमेन्द्र राजपूत, ललित धाकरे, अमित कुमार व मनोज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
तत्पश्चात पत्रिका शांति पथ का विमोचन किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों को शॉल, स्मृति चिन्ह, पुष्पाहार से जय किशन सिंह एकलव्य, अखिलेश शर्मा, राकेश वर्मा, विमल लोधी, राजेश कश्यप, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, एमएस निषाद, पिंकेश वर्मा, उषा बघेल, पूजा कुशवाहा आदि ने सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि नवीन जैन ने संस्था के कार्यो की भूरि- भूरि प्रशंसा की और संस्था को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया | इसके साथ ही मुख्य वक्ता डॉक्टर अमी आधार  निडर जी ने रोजगार परक शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि युवा पूर्ण जागरूकता के साथ स्वरोजगार पर भी ध्यान दें | वहीं पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ शशि पाल वर्मा ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र से निकली प्रतिभाएं जैसे कवि-लेखक,खिलाडी, कलाकार  आज संसाधनों के अभाव में दम तोड़ रही हैं । जिनके लिए संस्था ने शांति पथ पत्रिका का प्रकाशन कार्य करके व समय – समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से एक विकल्प प्रस्तुत किया है | यह हमारी पत्रिका का प्रवेशांक है और आगे हम पत्रिका के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे | संस्था के अध्यक्ष जय किशन सिंह एकलव्य ने संस्था के कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं अपने सहयोगियों व साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया |
कार्यक्रम का संचालन रामभरत उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम में सैकड़ों महानुभाव उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख हैं, डॉ सज्जन सागर, गजेंद्र वर्मा, संदीप हर्षवर्धन, ,बॉबी निषाद, राजू गोला, प्रवीन सैनी, भूरी सिंह, विष्णु प्रताप वर्मा, देवेंद्र कुमार, गुड्डू निषाद, सुप्रिया मैरी आदि। पूर्णतः सफल रहा | अध्यक्षीय भाषण के साथ ही  अल्पाहार उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया | कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा |
— मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111