नई सदी का मेला
अंतरिक्ष पर बने शहर में पहली बार मेला आयोजित किया गया था। बीटा एलियन जरा कपड़े का फटका तेज चला एनर्जी ड्रिंक को जरा करीने से जल्दी सजा लोगो के आने का वक्त हो गया है।
“हाँ ! जी अल्फा जी
बीटा देखो सामने से लोग आते नजर आ रहे है। उन्हें रक्त दान करने के लिए प्रेरित करना है।
” जरा जोर की आवाज मार।”
” हाँ, अल्फा जी
आईये – आईये रक्त दान करे काले गोरे का किसी भी जाति धर्म की बंदिश नहीं है। पानी के बुलबुले सी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। एहसान कर जिंदगीयाँ बचेगी।
“कर भला तो हो भला “।
” सभी रक्तदान करने वाले को एनर्जी ड्रिंक ….ड्रिंक फ्री
“आईये ! आईये।
” गामा मेले में घूमते हुए देखता एक स्टाल के बाहर एक पेड़ पर तरबूज के आकार का सेब उगा है ओह ! अजूबा है जब नजदीक पहुंच कर देखा वाकई लाजवाब फल सेब ही था।
गामा ने देखा एक आदमी ने जैसे ही फल को तोड़ा उसके स्थान पर नया फल आगया।
वाह! कमाल है साइंस ने बहुत तरक्की कर ली है।
अगली स्टाल जो की रक्तदान की लगी है इन्ही बड़े बड़े सेबों से ड्रिंक बनाया जा रहा है।
“कमाल हो गया ये तो।”
“तभी गामा का ध्यान ऊपर लिखे स्लोगन की तरफ गया लिखा था।
” लहू वो नही जो रगों में रह जाये बल्कि ……बल्कि वो है …जो ….वक्त पड़ेने पर अपने ही नहीं दूसरों के काम आए।”
स्लोगन पढ़ कर गामा जी के अंदर से रक्त दान का एहसास जागा।
नाइस अभी मेरे जज़्बात मरे नहीं है।
रक्तदान कर सेब का ड्रिंक पीते हुए चेहरे पर असीम आनन्द की अनुभूति होटों पर मुस्कुराट लिए आगे चल पड़ा..
— अर्विना, प्रयागराज