गीत/नवगीत

आल्हा छंद – कोरोना

एक वायरस ने जग भर को , खुल्लमखुल्ला दी ललकार
हतप्रद दुनिया सोच रही है , कैसे हो इसका उपचार

घबराने की नही जरूरत , क्या करना सुन ध्यान लगाय
बार बार हाथन को धोओ, मुँह कपड़े से ढँक के जाय

छींक आय तो मुंह को ढक लो , कपड़े से लो नाक छुपाय
मिलो चिकित्सक से जा कर के , मत कोई ज्यादा घबराय

भीड़ भाड़ में मत जाओ अब , जब तक न हो कोय दरकार
हाँ, इलाज की सभी व्यवस्था , करती है अपनी सरकार

कोरोना से लड़ना है तो , साफ सफाई लो अपनाय
हाथ जोड़ कर करो नमस्ते, कोरोना के यही उपाय

मनोज डागा

निवासी इंदिरापुरम ,गाजियाबाद ,उ प्र, मूल निवासी , बीकानेर, राजस्थान , दिल्ली मे व्यवसाय करता हु ,व संयुक्त परिवार मे रहते हुए , दिल्ली भाजपा के संवाद प्रकोष्ठ ,का सदस्य हूँ। लिखना एक शौक के तौर पर शुरू किया है , व हिन्दुत्व व भारतीयता की अलख जगाने हेतु प्रयासरत हूँ.