लाकडाउन कबुल कीजिए
“”अन्तर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस” पर शब्द सुमन..
****लाकडाउन कबूल कीजिए****
जिन्दगी खूबसूरत है,
जिन्दगी के ही लिए
लाकडाउन कबूल कीजिए,
कोरोना मौत का कहर है,
इसे महसूस कीजिए,
कितनी जिन्दगियों को
बाँट चुकी है दर्द ,
ये दर्द बाँट लीजिये,
लाकडाउन कबूल कीजिए,
जिन्दगी से प्यार है
अद्भुत मिलन की प्यास है,
नहीं चाहते है असमय जुदाई
धैर्य के साथ घर में रहें
लाकडाउन कबूल कीजिए
जिन्दगी आँसू दे रही है,
जिन्दगी नये अनुभव दे रही है
जिन्दगी सोचने का समय दे रही है.
आखिर जिन्दगी चाहते है
तो लाकडाउन कबूल कीजिए ,
सरकारें भी नहीं चाहती ,
पर कोरोना ने कराया ,
हर द्वार को बन्द.,
चिन्तन , मनन व सुदूर जीवन को
लाकडाउन कबूल कीजिए ।।
विनोद कुमार जैन वाग्वर सागवाड़ा