गीत/नवगीत

निवेदन – गीत

एक निवेदन प्रियजन सबसे,यदि चाहो तो स्वीकार करो।
जननी-जन्मभूमि पर अपनी,जन-जीवन पर उपकार करो।।

माना स्थिति हैै बहुत भयावह,
पर भयभीत नहीं होना हैै।
संयम और विवेक-बुद्धि से,
लड़ना, धैर्य नहीं खोना हैै।
हाथ-पैर,मुख का प्रक्षालन,
दिन में कई-कई बार करो।।
जननी-जन्मभूमि पर अपनी,जन-जीवन पर उपकार करो।
एक निवेदन प्रियजन•••••••••

छूना और परस्पर मिलना,
यह नहीं प्रेम की परिभाषा।
ऐसा सुख तो मात्र सनक है,
यह कैसी मन की अभिलाषा?
तनिक दूर रहकर अपनों से,
आजीवन सच्चा प्यार करो।।
जननी-जन्मभूमि पर अपनी,जन-जीवन पर उपकार करो।
एक निवेदन प्रियजन•••••••••••••

कुत्सित करतूतों से मानव,
ईश्वर को आहत करते हो।
कोरोना सम गरल बनाकर,
अमिय-आस में बस मरते हो।
सौंप रही जब प्रकृति स्वयं सब,
तब सदा उचित व्यवहार करो।।
जननी-जन्मभूमि पर अपनी,जन-जीवन पर उपकार करो।
एक निवेदन प्रियजन•••••••••••

यमदूती विकराल आपदा,
प्राण सभी के निगल रही है।
मानव पर अधिकार जमाकर,
द्रुतगामी दुर्जेय दिखी है।
किंतु नहीं दुर्लभ जय होती,
यदि क्षमता का विस्तार करो।
जननी-जन्मभूमि पर अपनी,जन-जीवन पर उपकार करो।
एक निवेदन प्रियजन•••••••••••

अगर चाहते इष्टजनों के,
सदा ‘अधर’ पर मुस्कान रहे।
हृदय-विदारक पीड़ा सहकर,
अब और न कोई आह कहे।
जीवन-रक्षक निर्देशों को,
अपना लो मत प्रतिकार करो।
जननी-जन्मभूमि पर अपनी,जन-जीवन पर उपकार करो।।
एक निवेदन प्रियजन•••••••••••••

शुभा शुक्ला मिश्रा ‘अधर’❤️✍️

शुभा शुक्ला मिश्रा 'अधर'

पिता- श्री सूर्य प्रसाद शुक्ल (अवकाश प्राप्त मुख्य विकास अधिकारी) पति- श्री विनीत मिश्रा (ग्राम विकास अधिकारी) जन्म तिथि- 09.10.1977 शिक्षा- एम.ए., बीएड अभिरुचि- काव्य, लेखन, चित्रकला प्रकाशित कृतियां- बोल अधर के (1998), बूँदें ओस की (2002) सम्प्रति- अनेक समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में लेख, कहानी और कवितायें प्रकाशित। सम्पर्क सूत्र- 547, महाराज नगर, जिला- लखीमपुर खीरी (उ.प्र.) पिन 262701 सचल दूरभाष- 9305305077, 7890572677 ईमेल- [email protected]