घर में रहना
घर में रहना, घर में रहना ,
सबसे विनती , कहना है ।
कोरोना है बड़ी बीमारी ,
सबको बचके रहना है ।।१।।
मुंह पर पट्टी, हाथ धुलाई ,
रखना हर पल साफ-सफाई ।
कोरोना से बचना है तो ,
आइसोलेशन सहना है ।।२।।
दुनिया भर के देश दुरूखी है ,
कैसा आलम, बेबसी है ,
सही समय पर चेत उठो अब,
वरना फिर तो ढहना है ।।३।।
आज बचे तो कल आएगा ,
रुका हुआ हर पल आएगा ।
वही सुरक्षित जिसने अपने ,
मुंह पर मास्क पहना है ।।४।।
सर्दी, खाँसी और बुखार ,
संक्रमण से भरा बजार ।
सावधानी और सजगता ,
अब जीवन का गहना है ।।५।।
सारी दुनिया त्राहिमाम है ,
हो गई सबकी सुबह शाम है ,
समझदार हो, घर पर रहना,
अमन का फिर से कहना है ।।६।।
— मुकेश बोहरा अमन