करो प्रकृति पेड़-पौधे व जीव-जंतुओ से प्यार
पर्यावरण को आप बचाएं, सूनी धरती पेड़-पौधे लगाएं ।
पर्यावरण संरक्षण में योगदान देकर अपनी भूमिका निभाएं ।।
पर्यावरण प्रदूषण को बचाना हमारा कर्तव्य समझे ।
सभी पेड़-पौधे लगाएं, संरक्षण की जिम्मेदारी लेके ।।
बढ़ती जनसंख्या में पर्यावरण अगर नहीं रहेगा सुरक्षित ।
मानव जीना होगा दूभर जब हो जायेगा सबकुछ दूषित ।।
आप सब लगाएं कम-से-कम एक पेड़ बनेगें अनेक ।
लें रक्षा का संकल्प और पूरी तरह करे उसकी देखरेख ।।
करें प्रकृति के उपहार सौर उर्जा का करे सब उपयोग ।
बिल का छुटकारा पाएं हो ताप विद्युत का कम उपभोग ।।
रासायनिक खादों का कम करे धरती पर छिड़क़ाव ।
उन्नत खेती रसायन मुक्त, भूमि प्रदूषित होने से बचाव ।।
कूड़े कचरे का करें उपयोग, समुचित रीती से निपटारा ।
घर फैक्ट्रियो में सौर ऊर्जा यन्त्र लगाकर करें उजियारा ।।
आपके इस यत्न से वायु प्रदुषण में आएगी कमी ।
पर्यावरण प्रदुषण को हम मिलकर रोकें आज ही ।।
सभी करो प्रकृति पेड़-पौधे व जीव-जंतुओ से प्यार ।
कहे दिव्या बन्धुओ! यही तो है अपने जीवन का आधार ।।
— दिव्या रावत गर्ग उण्डू