कविता

कोरोना से कर लें दो-दो हाथ

मत डराओ हमें यह कह कर
आया कोरोना वायरस
सावधान हो जाओ सब
पर, हम सब हैं तैयार
कोरोना से करने दो दो हाथ

मुँह पर मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल
घर के अन्दर रहें
बच्चों बुजुर्गों का रखें ध्यान
बार बार धो लें अपने हाथ
कोरोना से करने हैं अब
दो-दो हाथ ।

लाकडाऊन यदि खुल भी जाए
करें न लापरवाही हम
सामाजिक दूरी और
नमस्ते अपना कर
दूर से करें दुआ सलाम
करते जाऐं पूर्ण अभियान
सेनेटाइजर का करें प्रयोग
बार-बार धोएं हाथ
कोरोना से करलें दो दो हाथ ।

जान हथेली पर रख कर
देते सब सकारात्मक संदेश
डाक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी
पुलिस सफाई-कर्मचारी
निर्भीक कोरोना योद्धा
दिखलाये ताकत भारत की
और देते हैं यह संदेश
इम्यूनिटी बढ़ाऐं, स्वस्थ
जीवन अपनाऐ
कोरोना कुछ कर ना पाए
छू-मन्तर हो जाए
वापिस अपने घर को जाए
वापिस अपने घर को जाए।

— डॉ मनोरमा शर्मा

डॉ. मनोरमा शर्मा

प्रोफैसर(सेवा निवृत्त) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला पता - फ्लैट 4, बलाक 5A, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, संजोली, शिमला -6, 171006. हिमाचल प्रदेश।