श्री डी एम मिश्र पर केन्द्रित पत्रिका
देवरिया से निकलने वाली चर्चित पत्रिका पतहर ने सूचित किया है कि मार्च 2020 का अंक , जो कोरोना संकट के कारण थोड़ा विलंब से आ रहा है , प्रकाशित हो चुका है।, यह श्री डी एम मिश्र पर केन्द्रित विशेषांक है जिसमें नौ वरिष्ठ विद्वानों आदरणीय सर्व श्री सुशील कुमार रांची, Ram Kumar Krishak, दिल्ली Jeevan Singh, अलवर Sevaram Tripathi रीवां Hareram Sameep, फरीदाबाद Kamal Nayan Pandeyसुल्तानपुर Shridhar Mishra गोरखपुर,Kumar Sushant, कूच बिहार Neeraj Mishra दिल्ली आदि के लेख और मेरी एक दर्जन ग़ज़लें भी है।इसके लिए मैं इन विद्वानों का आभारी हूं और हृदयतल से धन्यवाद देता हूं। पत्रिका के संपादक मंडल, संपादक Vibhooti Narayan Ojha ,और उप संपादक चक्रपाणि ओझा जी के प्रति बहुत-बहुत आभार कि उन्होंने पतहर जैसी महत्वपूर्ण पत्रिका मुझ पर केन्द्रित की ।
विषय सूची और पत्रिका का आवरण यहां दे रहा हूं । आवरण पर मेरा एक शेर भी है, जो गांव की ताक़त कौ दर्शाता है
–
गांव में जब तक सरपत है बेघर नहीं है कोई
सरपत संगमरमर हो जाते ऐसा कभी न हो।
— श्री डी एम मिश्र