गीत
कहे तोसे भइया ये तोहरी बहनियां
हर पल वारी जाऊं तुम पर ओ भैया
मैं बलिहारी जाऊँ तुम पर ओ भैया
पापा के प्यारे,मां के दुलारे
भाभी के प्राण-धन
बन गरीबों के सहारे
तुमही हो समाज के भी कर्णधरैयां
तुम पर वारी जाऊं
ओ मेरे भैया..
मैं पल पल ……
रक्षा का बंधन, सुरक्षा का बंधन
रक्षा तुम्हारी करें रघुनंदन
बांधू मैं राखी
तुमरी कलइयां
हर पल लिए——
मैं पल पल ………
चाहूँ मैं तुमसे करो उपकार इतना
रक्षा करो सबकी ज्यूँ अपनी बहना
कोई भी अब निर्भया न रहे देश महियां
पल पल लिए जाऊँ तोहरी बलइयाँ
— सुषमा मोहन पांडेय