श्री राम
श्री राम आदि हैं अनन्त हैं
श्री राम प्रभात हैं साम हैं
श्री राम ब्रह्म हैं तत्व हैं
श्री राम चैतन्य हैं चिरन्तन हैं
श्री राम अभिव्यक्ति हैं अभिवादन हैं
श्री राम सम्बोधन हैं समष्टि हैं
श्री राम ज्ञान हैं विज्ञान हैं
श्री राम मर्यादा हैं मान हैं
श्री राम प्रकृति हैं चेतन हैं
श्री राम राष्ट्र हैं विधान हैं
श्री राम भाव हैं भावना हैं
श्री राम चिर हैं चरित्र हैं
श्री राम व्रत्त हैं उपासना हैं
श्री राम इतिहास हैं संस्कृति हैं
श्री राम शक्ति हैं शान्ति हैं
श्री राम एक हैं अनेक हैं
श्री राम बन्धु हैं सखा हैं
श्री राम पंचभूत हैं ग्रह हैं
श्री राम दृष्टि हैं दिंगन्त हैं
श्री राम काल हैं कर्म हैं
श्री राम यश हैं कीर्ति हैं
श्री राम मोक्ष हैं प्रणय हैं
श्री राम भास्कर हैं शशि हैं
श्री राम विजय हैं व्योम हैं
श्री राम सृजन हैं नियति हैं
श्री राम भक्ति हैं भगवान हैं
श्री राम प्राण हैं प्रण हैं
श्री राम सृष्टि हैं सुकृती हैं
श्री राम नर हैं नारायण हैं
श्री राम तप हैं तपस्या हैं
श्री राम सत्य हैं धर्म हैं
श्री राम कण हैं विराट हैं