लघुकथा

आक्रोश का अंत

चारों तरफ आक्रोश फैल गया था, क्योंकि एक देश के जाने माने कलाकार की हत्या उसकी काबलियत को खत्म करने के लिये किया गया था,मेरे महल्लें में जो लोग अपने आसपास के चेहरे को पहचानते भी नहीं थे,न कभी एक-दूसरे से मिलते-जूलते थे, आज इस घटना की घोर निंदा करते नजर आ रहें थे. वे लोग जो घर के खिड़कियों-दरवाजें को पल-पल बंद करते रहतेंं थे, वे लोग भी झूठे अहंकार में सोशल मिडिया में अपनी पहचान बनाने को बेताब नजर आ रहें थे. घर-घर में लोग रोज चर्चा कर रहें थे और जोर- जोर से इस समाचार को सुनते,गोष्ठीयों का भी आयोजन हो रहा था,लग रहा था कि सबलोग इस घटना से कुछ ज्यादा ही आहत हो गये थे और बहुत ही परेशान नजर आते थे.न्याय हम लेकर रहेंगे, यह नाइन्साफी हैं, यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता..इन शब्दों का बाढ़ आ गया था. हर कोई सिर्फ इंसाफ चाहता था.

और इसी बीच एक दिन हमारें घर के पास रहने वाले चंदन ने अपनी बहन से छेड़खानी करने वाले को डांट दिया था..वह चार पांच गुण्डे को लेकर उसके घर पहुंच गया था और चंदन को पुरी तरह लहुलुहान कर दिया था…पुलिस भी आई..रपट भी लिखा दी गई.लेकिन कोई गवाह बनकर सामने आने को तैयार नहीं था.

अब सबलोग चुपचाप अपने-अपने घर में दुबक गयें थे,कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही थी ..अब कोई इंसाफ नहीं मांग रहा था..सब खामोश हो गये थे…।।।

संजय श्रीवास्तव

पिता का नाम-स्व.मिथिलेश्वर प्रसाद प्रकाशन विवरण संक्षिप्त में - मेरी रचनाएँ लघुकथा,आलेख, कविता विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में यथा तारिका, दर्शन मंथन, बाजार पत्रिका, बेगूसराय टाइम्स,मानवी, वैचारिक कलमकार, परिजात कल्प, कमलदल, सम्मार्जनी,संध्या प्रहरी, पहूंच, तथा गृह पत्रिका नालन्दा,अर्जन, पाटलिपुत्र में आदि में प्रकाशित हो चुकिं हैं। साथ ही, "न्यू इंडिया और हम" कविता संकलन में भी प्रकाशित हो चुकी हैं.मेरी लघुकथाएं साझा संकलन "लघुकथा के रंग" और "संचिता " में प्रकाशनार्थ हैं। जन्मतिथि-10/01/1963 शिक्षा-एम. ए (हिन्दी साहित्य) लेखन की विधाएं-कहानी,लघुकथा और कविता व्यवसाय-सरकारी नौकरी प्रशासनिक अधिकारी, दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कं.क्षेत्रीय कार्यालय, पटना पता- किसान कोलोनी, फेज-2 प्रगति पथ, अनीसाबाद, सत्या गैस एजेन्सी के नजदीक पटना-800002 बिहार मोबाइल नं-9835298682 ईमेल एडे्स- [email protected]