लेख

कोरोना के कर्मवीर:-निर्मला पासवान

  1. कोरोना के कर्मवीर: -निर्मला पासवान

निर्मला पासवान पत्नी श्री संजय कुमार 2011 से एन एम सी एच अस्पताल में कार्य कर रहे हैं। जो कोटा के विज्ञान नगर की निवासी हैं।
कोविद काल में अपने स्लावों में कई परेशानियों के बावजूद भी पूरी तरह से पांच बार अलग अलग समय पर सेवाए दी है और आगें भी देश सेवा व मानव सेवा के लिए तैयार हैं। काई परेशानिया में सबसे बड़ी थी दो साल की बेटी को संभालना वह भी तब जब पति भी कोटा से बाहर अपनी सेवाएं दे रहे हों। इस मुश्किल समय में साथ दिया माँ-पापा ने जो स्वयं डाय के रोगी है और जिनकी आँखों का ऑपरेशन भी हाल ही में हुआ था ने बच्ची की जिम्मेदारी संभाली।इतनी छोटी बेटी को महीनों अपने से दूर रखना आसान नहीं है। फिर भी निर्मला जी ने फर्ज के लिए ऐसा किया, और कहती हैं कि माँ पापा के दिए होसलो के कारण ही वह अपने देशवासियों के काम आ सकी है। और जब तक कोरोना मुक्त ना हो जाए अपने कार्य को अनवरत करना चाहते हैं। कोरोना वीर निर्मला जी को नमन।

कवयित्री: -गरिमा राकेश गौतम
पता: -कोटा रजि

गरिमा राकेश गौतम

गरिमा जेरोक्स & स्टेशनर्स 505 महावीर नगर द्वितीय कोटा राजस्थान [email protected] Mo.no-7742735100, 6376033207