कोरोना के कर्मवीर:-हरि ओम
कोरोना के कर्मवीर :-हरिओम शर्मा
हरिओम शर्मा पुत्र श्री बद्री लाल जी शर्मा ग्राम बांदा जिला बारा के निवासी है इनकी प्राथमिक शिक्षा स्व ग्राम में आरंभ हुई व नर्सिंग प्रशिक्षण ट्रेनिंग कोटा में हुई चिकित्सा विभाग में इनकी नियुक्ति 1992 में बाराँ जिले में हुई 11 वर्ष तक बाराँ जिले में कार्य के पश्चात यह 2003 से महाराव भीम सिंह चिकित्सालय में सेवाएं दे रहे थे और 2008 से नवीन चिकित्सालय कोटा में कार्यरत है दो बार कोरोना वार्ड में सेवाए देने वाले हरिओम शर्मा के द्वारा ही आईसीयू कोरोना वार्ड में सेवाओं की शुरुआत की गई थी जिससे प्रारंभ में यह स्वयं भी डरे हुए थे लेकिन थोड़े ही समय में अपने डर पर विजय प्राप्त कर अच्छा कार्य किया सरकारी कार्य के अलावा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करना पसंद करते हैं यह लोगों की सेवा करना ही अपना धर्म मानते हैं नवीन चिकित्सालय कोटा में कई विभागों की शुरुआत इन के अथक प्रयासों से हुई हरिओम शर्मा राधे रानी के परम भक्त हैं और प्रतिमाह गोवर्धन महाराज की परिक्रमा को जाते हैं और सेवा का कार्य करते हैं परम भक्त सेवाभावी हरिओम कोरोनावीर को हम नमन करते हैं
कवयित्री :-गरिमा राकेश गौत्तम
पता:-कोटा राजस्थान