कविता

धरती पर हरियाली लायें

आओ मिलकर पेड लगाएं,
धरती पर हरियाली लायें,
इस धरती पर बढ़ गया प्रदूषण,
पेड लगाकर प्रदूषण भगाये,
आज जीवन खतरे में है,
पेड लगाकर जीवन बचायें।

जल प्रदूषण चारों ओर फैला है,
सभी नदियों का जल हुआ कसैला,
यदि जल ही शुद्ध न मिल पायेगा,
जीवन फिर कैसे बच पायेगा,
प्रकृति को संरक्षण देना जरूरी है,
पेड लगा कर रिस्ते मधुर बनायें।

हवा भी हो गई है प्रदूषित,
आसमान में जहर घुल रहा,
प्रदूषित हो गया तन -मन सारा,
मिट जाय प्रदूषण इस वसुन्धरा का,
पूरी धरा को स्वच्छ बनाए
पेड लगाकर धरती को सजायें।

भारत मां की सन्तानों को,
यह संकल्प लेना ही होगा,
वृक्षारोपण करके देश सजाना होगा,
भारत माँ को प्रदूषण से,
मिलजुलकर बचाना ही होगा,
पेड लगाकर हरियाली लानी होगी।

— कालिका प्रसाद सेमवाल

कालिका प्रसाद सेमवाल

प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रतूडा़, रुद्रप्रयाग ( उत्तराखण्ड) पिन 246171