शहादत
भारत माता की जय बोलो,
राष्ट्र निर्माता की जय बोलो ।
जय भारत माता के सपूत,
जय शहीद, और उनकी शहादत की जय ।
भारत भर में गूँजे कहानी,
पुलवामा के शहीद बलिदानी ।
सच्चा जीवन है उन वीरों का,
राष्ट्रऋण उतरा भारत माँ का ।
अपना जीवन निछावर कर गए,
राष्ट्रहित में मन से मर गए ।
मर कर भी जो अमर हो गये,
अपना जीवन सार्थक कर गए ।
माँ की ममता तरस रही है,
पत्नी की प्रीत भी सिसक रही है ।
आँसू सूख गए उन बहनों के,
जिनकी राखी पड़ी रह गयी ।
बेटी की तो अकथ कहानी,
जीवन की यह कैसी बेमानी ।
राष्ट्र प्रेम में हुए बलिदानी,
देश के काम आगयी जवानी ।
अमर- प्रेम कर, अमर हो गए,
राष्ट्र- भक्ति में प्रेम से सो गए ।।
— डॉ मीरा त्रिपाठी पांडेय