कोरोना के बढ़ते संक्रमण दर कम करने में आगे आए
कोरोना की रफ्तार से बढ़ते संक्रमण की दर को कम करने हेतु बाजारों में चालान होने की प्रक्रिया के बावजूद कई लोग मास्क नही लगा रहे और ना ही दो गज की दूरी का पालन कर रहे है।इससे कोविड के नियमों का उल्लंघन हो रहा है।कई अंचल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी लोग लापरवाह है।बडे शहरों में सैकड़ों की संख्या में सेंपल लिए जारहे है।शीघ्र रिपोर्ट और इलाज हेतु टीकाकरण हेतु ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में शिविर स्थापित किए जाए।इसके अलावा वार्ड नुसार जिसप्रकार पल्स पोलियो अभियान जैसे घरों घर जाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाए तो संक्रमण की दर में शीघ्र कमी आएगी। यदि ऐसा अभियान नही चलाया तो भविष्य के राष्ट्रीय अभियान,धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम प्रभावित होंगे।रोजगार,शिक्षा आदि पहले से ही पिछड़ चुके हैं।शासकीय कार्यालयों में पहले भी कर्मचारियों की संख्या आधी रख कर कार्य करने की व्यवस्था भी बनाई गई थी। खैर बाहर घूमने ,भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे तो संक्रमण की चेन की तोड़ कर अन्य को संक्रमण के प्रभाव से बचा कर पुण्य का कार्य कर सकते है।प्रशासन की बात माने, चिकित्सा अमला दिन रात संक्रमण पीड़ितों के इलाज और उनके स्वास्थ्य सेवा में जुटा हुआ है।कम से कम उनकी सेवा का तो सम्मान करें।ज्यादा से ज्यादा घर पर रह कर स्वयं के शरीर को संक्रमण होने से बचाए।