विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021: हमारे जीवन से चला जाए ये कोरोना
आज ईश्वर से ये है प्रार्थना,
कि हमें और इस संसार को शक्ति और बल देना!
जिससे ये पूरी धरा झूम उठे, खिल उठे,
और हमारे जीवन से चला जाए ये कोरोना!
पूरे मानव मात्र के लिए यह एक शिक्षा है
कि यह सृष्टि किसी के आधीन नहीं!
हम जैसे निष्ठुर बुद्धिजीवियों ने प्रकृति को नष्ट कर दिया,
अमूल्य संसाधनों को अस्त व्यस्त कर दिया!
इस वसुंधरा पर बस हमारा ही एकाधिकार नहीं,
यह उन जीवों की भी है, जो यहाँ कुछ क्षणों के लिए पनपते हैं!
यह उन वृक्षों की भी है, जो न जाने कितने वर्षों से यहाँ बसते हैं!
हे ईश्वर, तुम्हारी इस परीक्षा ने बहुत कुछ सिखा दिया,
बहुत कुछ बता दिया और बहुत कुछ जता दिया!
कोरोना जैसा आवर्धक लेंस से दिखने वाला वायरस,
जब इतना त्राहि त्राहि मचा सकता है!
तो सोचों, अपने आप को सबसे शक्तिशाली समझना बस एक भ्रांती है,
इस वक्त आवश्यक है हम सबका साथ मिलकर चलना!
नमस्कार करते हुए, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना,
और इस बात से ये शिक्षा लेना कि –
ये धरा बस हमारी नहीं, उन सबकी है जो इसपर रहते हैं।
— रूना लखनवी