कविता

पल बदलते हैं

पल बदलते हैं , संवत बदलते हैं और मन्वंतर बदलते हैं
इंसान वही रहता है खुद को खोजता हुआ
बाहर सब विलक्षण है आकर्षक , सम्मोहक
तृष्णा, मृगमरीचिकाओं को बढ़ाता है
‘मैं’ से नहीं जब पा सके हैं मुक्ति अब तक
मोह, मन में सागर सा घहराता है
कुछ तो बदलें पारंपरिक प्रवृत्तियों को
‘मैं’ से ‘हम’ की ओर यदि मुड सकें तो
सामूहिक समन्वित आनंदानुभूति होगी
सरोरुह खिल उठेंगे शांति और संतोष के
जीवन में नया सूरज उगेगा
सौरर्भित वे नई किरने , जो आएंगी लेकर
आगंतुक क्षणों में नव प्रकाश
आइये मिलकर मनाएँ यह नया वर्ष
जिसमें हो उल्हास ,, सुख, शांति हर्ष

डॉ. ओमप्रकाश गुप्त

वरिष्ठ सलाहकार, निवर्तमान प्राध्यापक मेडिसिन विभाग महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान सैवाग्राम, वर्धा, महाराष्ट्र, ४४२१०२ पूर्व अधिष्ठाता, और विभागाध्यक्ष, मेडिसिन हिंदी प्रकाशन-- उत्तरायण- वार्धक्य संबंधित, मराठी से अनूदित रोशनी की अनंत तलाश-- कविता संग्रह माण्डूक्योपनिषद-- हिंदी पद्यरूपांतर व्यास की विरासत-- (प्रकाश्य)-- मराठी से अनुवाद