कविता

कलम

सच को सच अब लिख नहीं पाती कलम
सिस्टम के आगे आखिर कब तक गिड़गिड़ायेगी कलम
तलवार की धार सा जो लिखे कलम
तो टूटकर भी अमर हो जाएगी कलम
दुनिया की किसी भी कीमत पर न बिचे कलम
तो सदियों तक सूरज सी तपती रहेगी कलम
सच को सच जब-जब लिखेगी कलम
ढेरों मुकदमों से डराई जाएगी कलम
एटम बम से भी हजार गुना ताकतवर है कलम
अगर मौत की छाती पर क्रांति लिखती रहे कलम
बडा गौरवमयी है इतिहास तेरा कलम
सत्ता की चरण वंदना मत करना कलम
— मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111