समाचार

अमृत महोत्सव निमित सामयिक परिवेश गुजरात द्वारा 75 कवि सम्मानित

सामयिक परिवेश गुजरात मंच पर ऑन लाइन कवि सम्मेलन का आयोजन अमृत महोत्सव निमित आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर आयोजित हिंदी कवि सम्मेलन में हिस्सा लेकर अपनी रचनाए प्रस्तुत करनेवाले कवि ओ को सम्मानित करने हेतु आज राज्य प्रभारी डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर, अध्यक्ष गुजरात प्रदेश अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौ शाला अनुसंधान संस्थान न्यू दिल्ली एवं इंडियन लायंस गांधी नगर स्वर्णिम क्लब के निर्देशक श्री द्वारा सम्मान समारोह में श्याम कुंवर भारती झारखंड सामयिक परिवेश सह संपादक, श्री धर्मेश जोशी जी गोधरा, तथा खम्भोंलज साहित्य सेवा संस्था आणंद के अध्यक्ष श्री शैलेष वाणिया जी ने अपने कर कमलों से कवियों को सम्मान पत्र प्रदान करके किया गया, इस कार्यक्रम में डॉ मीना परिहार पटना बिहार अध्यक्षा महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर इकाई बिहार और अध्यक्ष कलम से क़लम तक दांतिवाडा के श्री सुनील सुथार जी उपस्थित थे इनका स्वागत किया गया
राज्य प्रभारी श्री डॉ गुलाब चंद पटेल ने भी कवियों को सम्मानित किया और इन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी गई, अतिथियों ने कवियों को सम्मानित किया और बधाई एवं शुभकामना प्रदान की, इस कार्यक्रम 75 वी वर्षगांठ पर आयोजित किया गया था इस लिए 75 कवियों को ही प्रस्तुत किया गया था और सम्मान समारोह में भी 75 कवियों को ही सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में यू पी इंडिया न्यूज चैनल की एंकर माधुरी भट्ट जी को भी सम्मानित किया गया
   अंत में डॉ गुलाब चंद पटेल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और वंदे मातरम राष्ट्र गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम की पूर्णता की घोषणा की गई

गुलाब चन्द पटेल

अनुवादक लेखक कवि व्यसन मुक्ति अभियान प्रणेता गुलाबचन्द पटेल गांधीनगर मो,9904480753 वेब. vysanmukti.webnode.com ईमेल [email protected]