हिन्दी महोत्सव 2021 के अंतर्गत 16 सितम्बर 2021 को आयोजित हायकू लेखन प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागी संजय वर्मा”दृष्टि” मनावर जिला धार मप्र को हायकू लेखन में सराहनीय सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।हायकू लेखन विधा पाँच-सात -पांच वर्णो में लिखी जाने वाली विधा है।इसके अलावा,ताका आदि भी विधा होती है ये जापानी विधा है।विश्व की सबसे छोटी कविता के रूप में इस विधा को जाना जाता है ।हिंदी महोत्सव एक माह तक आयोजित होगा।देश के विभिन्न प्रदेशों से इस प्रतियोगिता में कई रचनाकारों ने भाग लिया उनमें से श्रेष्ठ लेखन 39 रचनाकारों को पुरस्कृत किया गया।हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी महोत्सव 30 तारीख तक मनाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दृष्टि” की रचनाएं राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है।राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 100 सम्मान प्राप्त ही चुके है।चार दशक से अधिक से साहित्य सेवा निरंतर है।