विश्व कविता पाठ मंच के अंतर्गत सोशल मीडिया पर आयोजित विश्व कविता पाठ “डॉक्टर सालिम अली समुद्री पक्षी संरक्षण संम्मान2021″मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” को दिनांक14-10-2021 को प्रदान किया जाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना मंच ने की।संजय वर्मा”दृष्टि” द्वारा पक्षियों के संरक्षण,सवंर्धन के संबंध में विचार रखकर पक्षियों के हित मे काव्य पाठ मंच को प्रस्तुत किया।उल्लेखनीय है कि इस विश्व काव्य पाठ में देश-विदेश के रचनाकारों ने प्रतिभागिता की।संजय वर्मा”दृष्टि”की रचनाएं देश -विदेश की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है।इन्हें अब तक 112 सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।
श्रेष्ठ शब्द शिल्पी संम्मान संजय वर्मा”दृष्टि” को
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की उत्तरप्रदेश इकाई द्वारा प्रदत्त विषय”नशा न करने का संकल्प” पर उत्कृष्ट सृजन हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को र्राष्ट्रीय अध्यक्ष-राजवीर सिंह मन्त्र,प्रदेश अध्यक्ष-ओम प्रकाश मिश्र,प्रदेश उपाध्यक्ष-प्रतिभा पाण्डेय, पंचपरमेश्वरी-नीता शेखर,पांच परमेश्वर-पवन शर्मा नक्षत्र, अलंकरण प्रमुख-प्रीति देवी द्वारा श्रेष्ठ शब्द शिल्पी सम्मान से विभूषित किया जाकर संस्थान ने उज्जवल भविष्य की कामना की।
सृजन श्री संम्मान संजय वर्मा”दृष्टि” को
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की ममध्यप्रदेश इकाई द्वारा प्रदत्त विषय”पूनम का चांद” पर उत्कृष्ट सृजन हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को र्राष्ट्रीय अध्यक्ष-राजवीर सिंह मन्त्र,प्रदेश अध्यक्ष-डॉ भावना दीक्षित, सचिव-आशीष पांडेय, मिश्र,प्रदेश उपाध्यक्ष-प्रतिभा पाण्डेय, पंचपरमेश्वरी-जयोति मिश्रा द्वारा सृजन श्री सम्मान से विभूषित किया जाकर संस्थान ने उज्जवल भविष्य की कामना की।
करवा चौथ साहित्य सम्मान 2021 संजय वर्मा”दृष्टि” को
करवा चौथ साहित्य सम्मान के नाम प्रतिस्पर्धा में काव्य लेखन प्रतिस्पर्धा अंतर्राष्ट्रीय साहित्य परिषद् डीडी भारती नेटवर्क के सीईओ श्री विजय कुमार शर्मा के द्वारा करवा चौथ काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी राज्यों के रचनाकार शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में संजय वर्मा”दृष्टि” मनावर जिला धार मप्र के द्वारा करवा चौथ साहित्य सम्मान2021 के नाम से श्रेष्ठ लेखन प्रस्तुत किया जाकर सम्मान पत्र से विभूषित किया जाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आदर्श सहयात्री सम्मान
सोशल मीडिया के राष्ट्रीय तूलिका मंच द्वारा दिनांक24-10-2021 की करवाचौथ उत्सव के अंतर्गत जीवन रूपी गाड़ी के दो पहिये प्राणप्रिय-प्राणप्रिये प्रदत विषय पर उत्कृष्ट काव्य रचना हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को”आदर्श सहयात्री” सम्मान से विभूषित किया जाकर स्वस्थ्य, सुखी,दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करते हुए सम्मान पत्र मंच के संस्थापक-डॉ राकेश सक्सेना,संरक्षक-घनश्याम सहाय, अध्यक्ष-नवलकिशोर सिह,प्रमाणन अधिकारी-वंदना नामदेव द्वारा प्रदान किया गया।