ग़ज़ल
है देखता सभी कुछ,भगवान जिंदगी में
खोना नहीं कभी भी ईमान जिंदगी में
..
राहों के कंटकों से डरना नहीं मुसाफिर
मिलते हैं रास्ते कब आसान जिंदगी में
..
आशा का दीप मन में, हरदम जलाए रखना
आएंगी फिर बहारें, वीरान जिंदगी में
..
मुश्किल घड़ी हो चाहे, गम की हो धूप फिर भी
अधरों पे हो हमेशा, मुस्कान जिंदगी में
..
सीखा यही है हमनें अब तक जमाने भर से
लेना नहीं किसी का अहसान जिंदगी में
..
क्या जाने इस जहां में कैसी हवा चली है
इंसान बन गया क्यूँ शैतान जिंदगी में
..
हर मोड़ पर मिलेंगे, धोके, फरेब हमको
रहना कभी न खुद से, अंजान जिंदगी में
..
मेहनत पे रख भरोसा, दुनिया की भीड़ में भी
बेशक रमा मिलेगी पहचान जिंदगी में