समाज मे बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा अनूठी पहल की गई।संस्थान द्वारा नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन फेसबुक मंच पर किया गया जिसमें देश के 16 राज्यों के कवि -कवियित्रियों ने नशे के खिलाफ काव्य पाठ कर जनता को जागरूक कर संदेश देने का महत्वपूर्ण कार्य किया।नेपाल,यूएई आदि देशों के रचनाकार भी इस आयोजन में शामिल हुए।मनावर जिला धार मप्र के कवि,साहित्यकार संजय वर्मा”दृष्टि”ने अपनी कविता में नशा मुक्त समाज बनाने के लिए काव्यपाठ किया।जिसे खूब सुना गया।उल्लेखनीय है कि इस कवि सम्मेलन को’गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड”में शामिल किया गया।नगर के लोगों ने इस कार्य हेतु संजय वर्मा”दृष्टि को हार्दिक बधाई दी।