समाचार

काव्य पाठ के जरिए दिया नशा मुक्त समाज बनाने का सन्देश

समाज मे बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा अनूठी पहल की गई।संस्थान द्वारा नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन फेसबुक मंच पर किया गया जिसमें देश के 16 राज्यों के कवि -कवियित्रियों ने नशे के खिलाफ काव्य पाठ कर जनता को जागरूक कर संदेश देने का महत्वपूर्ण कार्य किया।नेपाल,यूएई आदि देशों के रचनाकार भी इस आयोजन में शामिल हुए।मनावर जिला धार मप्र के कवि,साहित्यकार संजय वर्मा”दृष्टि”ने अपनी कविता में नशा मुक्त समाज बनाने के लिए काव्यपाठ किया।जिसे खूब सुना गया।उल्लेखनीय है कि इस कवि सम्मेलन को’गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड”में शामिल किया गया।नगर के लोगों ने इस कार्य हेतु संजय वर्मा”दृष्टि को हार्दिक बधाई दी।

*संजय वर्मा 'दृष्टि'

पूरा नाम:- संजय वर्मा "दॄष्टि " 2-पिता का नाम:- श्री शांतीलालजी वर्मा 3-वर्तमान/स्थायी पता "-125 शहीद भगत सिंग मार्ग मनावर जिला -धार ( म प्र ) 454446 4-फोन नं/वाटस एप नं/ई मेल:- 07294 233656 /9893070756 /[email protected] 5-शिक्षा/जन्म तिथि- आय टी आय / 2-5-1962 (उज्जैन ) 6-व्यवसाय:- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग ) 7-प्रकाशन विवरण .प्रकाशन - देश -विदेश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रचनाएँ व् समाचार पत्रों में निरंतर रचनाओं और पत्र का प्रकाशन ,प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक " खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 65 रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत की और से सम्मान-2015 /अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित -संस्थाओं से सम्बद्धता ):-शब्दप्रवाह उज्जैन ,यशधारा - धार, लघूकथा संस्था जबलपुर में उप संपादक -काव्य मंच/आकाशवाणी/ पर काव्य पाठ :-शगुन काव्य मंच