अटल बिहारी वाजपेई जयन्ती पर काव्य गोष्ठी
भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जयन्ती के अवसर पर आज दिनांक:26/12/2021 को नोएडा के सेक्टर 51 में स्वयं सेवी संस्था सोशल ऐंड मोटिवेशनल ट्रस्ट के द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यिकार बाबा कानपुरी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशपाल सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि श्री ओम सपरा थे। वरिष्ठ साहित्यकार प्रो कुलदीप सलील जी क़ी उपस्थिति ही सभी कवियों को उत्साहवर्धन किया उन्हें सुनकर सभी कवि कवियत्री को कुछ सिखने का मौका मिला.कार्यक्रम का आरंभ संस्था के संस्थापक रबीन्द्र नाथ सिंह एवं अध्यक्ष ममता सिंह व आमंत्रित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में दिल्ली एवं नोएडा के अनेक कवि एवं कवयित्री गण ने अपने काव्य पाठ से भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की। रबीन्द्र नाथ सिंह जी क़ी एकल बाल रचना नवल काव्य संग्रह एवं ममता सिंह जी क़ी बाल हनुमंत कथा का विमोचन हुआ. सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट द्वारा बाल साहित्य क़ी कई और भी पुस्तकें प्रकाशित होने वाली है.जिन रचनाकारों ने इस कार्यक्रम में काव्य पाठ किए उनमें अलका अनुपम, मंजु विश्नोई गुप्ता, संजय कुमार ओझा, डा सरिता गर्ग, भावना मिलन अरोड़ा , शायर अनिल कुमार मासूम, डा भावना शुक्ल, सपना एहसास, यशपाल सिंह चौहान, बाबा कानपुरी, श्री ओम सपरा, प्रो कुलदीप सलील,मंजरी मधुर, आरती सिंह ममता सिंह एवं रबीन्द्र नाथ सिंह थे।
संस्था की अध्यक्ष ममता सिंह के द्वारा आमंत्रित मेहमानों का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
पत्रकार मनोज कुमार के उम्दा मंच संचालन ने कार्यक्रम को और अधिक भव्यता प्रदान किया।