ओमिक्रोन कोविड
कोविड का नया रूप ओमिक्रोन हर घर में आएगा। कोशिश कीजिए कि यह हर घर में यह एक साथ न आये , इसलिए हमे बचाव के नियमों का पालन करना जरुरी है I नियम तो शायद हर व्यक्ति जानता ही है, क्योंकि अब नियमों के साथ 2 साल रहते हुए आदत सी हो गई है। अब बस हमें निष्ठा से उनका पालन करने की जरुरत मात्र है I
ऐसा करने से मरीज कम होंगे, इलाज घर में ही हो सकेगा। क्योंकि घर, परिवार , पड़ोसी और रिश्तेदार सभी आपकी मदद कर पाएंगेI अगर एक साथ हर घर में मरीज होंगे, तो यह तो पक्का है कि पीछा तो जल्दी छूट जायेगा, पर जान जाने की संभावनाएं शायद बढ़ जाएं!
अगर आपको दर्द का सामना करना है, पर दुःख से बचना है,अपनों को नहीं खोना है, देश का नाम बढ़ाना है, तो ओमिक्रोन से बचने के लिए बचाव के नियमों का पालन करना होगा I दो गज की दूरी, मज़बूरी में ही घर से बाहर जाएं , मास्क पहने, मुंह और नाक ढककर रखें और हाथ धोकर ही मुहं को छुएं और खाना खाएंI जो बीमार हो उसकी मदद करे और कोविड के लिए बढ़ाये गए बिस्तरों की जरुरत ही न पड़ने दें I
अपना धयान रखें और स्वस्थ रहे I
नूतन गर्ग (दिल्ली)