गीत/नवगीत

हिन्दुस्तान जिन्दाबाद

हिन्दुस्तान जिन्दाबाद
प्यारे देशवासियों में ,
एक बात बुलन्द हो ।
हर तरफ हर जगह ,
हिन्दुस्तान जिन्दाबाद हो ।।
मुल्क के हरा जन जन में,
वतन की एकता दिखे।
चैन और अमन का फल,
हर कोई बांटता चले ।।
देश की माटी में केवल,
खुशियां ही आबाद हो ।
हर तरफ हर जगह,
हिन्दुस्तान जिन्दाबाद हो ।।
वेष, भाषा और सबमें ,
अपनापन, अपना वतन ।
प्रेम भर जायें दिषाएं ,
महक जाये यह चमन ।।
हर तरफ जीवन सरल,
ना कहीं अपराध हो ।
हर तरफ हर जगह,
हिन्दुस्तान जिन्दाबाद हो ।।
शस्य श्यामला वसुंधरा,
धान हमें भरपूर दें ।
आसमां दे नीर हमको ,
और कुदरत नूर दें ।।
भारत की जयघोष का,
हर तरफ शंखनाद हो ।
हर तरफ हर जगह,
हिन्दुस्तान जिन्दाबाद हो ।।
— मुकेश बोहरा अमन

मुकेश बोहरा 'अमन'

पिता का नाम - स्व. श्री पारसमल बोहरा (जैन) माता का नाम - स्व. श्रीमती शान्ति देवी धर्मपत्नि - श्रीमती शान्ति बोहरा ‘शान्त’ अनुज भ्राता - श्री राहुल बोहरा ‘अमन’ संतान - 1. कार्तिक बोहरा 2. कु. संध्या बोहरा जन्म तिथि - 20.07.1984 शैक्षणिक योग्यता - अधि-स्नातक (हिन्दी), बी.एड. व्यवसाय:- शिक्षण कार्य, राजकीय सेवा में अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला, बाड़मेर राजस्थान भारत प्रकाशित कृतियां - 1. महिला सशक्तिकरण को लेकर कालजयी कृति ‘‘हिम्मत है तो वार करो’’ 2. ओरण-गोचर संरक्षण को लेकर पुस्तक ‘‘ओरण हमारी धरोहर’’ 3. बाल साहित्य में ‘‘भगवान हमारे दादाजी’’ रूचियां:- काव्य लेखन, गद्य लेखन, स्वतंत्र पत्रकारिता, समाज-सेवा, किताबें पढ़ना आदि । स्थायी पता - अमन भवन, महावीर सर्किल, जूना केराडू मार्ग, बाड़मेर राजस्थान भारत 344001 मोबाईल नम्बर:- 8104123345, फेसबुक - कवि मुकेश अमन Email - [email protected]