लोक संस्कृति की नवीन पहल : “लोक संस्कृति शिक्षा सदन”, भिवाड़ी, राजस्थान
भिवाड़ी में “लोक संस्कृति शिक्षा सदन” स्कूल का उद्द्घाटन हुआ
दिनाँक 07.05.2022 को भिवाड़ी राजस्थान में “लोक संस्कृति (NGO) के संरक्षण में “Lok Sanskriti Shiksha Sadan” स्कूल की ग्रांड ओपनिंग हुई
इस मौके पर भिवाड़ी के सामाजिक, राजनैतिक एवं साहित्यिक लोग मौज़ूद रहे जिनमें मुख्यतः
चित्रा जी, आर के शर्मा जी, अनिल वैध जी, पुष्पा जी, मुकेश शुक्ल जी, दिनेश शर्मा जी, ग्यासी जी, नरेंदर उपाध्याय जी, Adv आरती जी, Adv उपमा जी, राधेश्याम जी, अमित जी, नीरज झा जी एवं सुमन झा जी
लोक संस्कृति शिक्षा सदन स्कूल की डायरेक्टर एवं लोक संस्कृति (NGO) की सह-संस्थापिका एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम ठाकुर जी ने बताया कि बदलते युग में बच्चे व्यावहारिक एवं सामाजिक ज्ञान को भूलते जा रहे हैं अतः लोक संस्कृति के पाठ्यक्रम में बेहतरीन शिक्षा के साथ साथ संस्कारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी
लोक संस्कृति शिक्षा सदन के चेयरमैन एवं लोक संस्कृति (NGO) के संस्थापक अध्यक्ष श्री धर्मवीर शर्मा जी ने संस्था के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि लोक संस्कृति (NGO) शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा, साहित्य, आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है अतः मजबूत समाज के निर्माण में संस्था के साथ जुड़कर आप अपना भी सहयोग प्रदान करें
संस्था के साथ जुड़ने के लिए कृपा मोबाइल नंबर 9599724107 एवं इमेल आईडी [email protected] पर सम्पर्क कीजियेगा
राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख
श्रीमती गीतिका पटेल
लोक संस्कृति
लोक संस्कृति की नवीन पहल