“आया सावन झूम के” का आयोजन
सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में पुणे इकाई का “आया सावन झूम के” का आयोजन पुणे में संपन्न हुआ।
“इस संस्था के संस्थापक श्री रबींद्रनाथ सिंह जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति ममता सिंह जी हैं। यह संस्था न सिर्फ एक संस्था है बल्कि साहित्यिक पाठशाला है जहाँ हर नवांकुर जिनको कुछ लिखने पढ़ने का शौक है वे लोग यहां आकर बहुत अच्छे रचनाकार होकर उभर रहे हैं।यहां हर तरह की विधा, हाइकु, पिरामिड, तांका, सेडोका
मुक्तक ,कहानी ,लघुकथा संस्मरण इत्यादि सिखाए जाते हैं और उन्हें प्रोत्साहन दिया जाता है।”
पुणे इकाई का “आया सावन झूम के”का आयोजन पुणे इकाई की अध्यक्ष इंद्राणी सिन्हा के पुणे स्थित आवास पर किया गया।इस आयोजन में सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना से और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।फिर जानी मानी मशहूर कवियत्री किरण दुबे की कविता,गीत और गज़ल गायकी से सुन्दर शमा बंध गई।उसके बाद और रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी ।
संध्या गायकवाड,मीना सचदेव,स्वाति देशमुख,विद्या भट्ट,निशा गर्ग और इंद्राणी सिन्हा ने “आया सावन झूम के”कार्यक्रम में शिरकत की।आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।सभी रचनाकारों ने उम्दा प्रस्तुति दी।जयंती सिन्हा ने सभी कार्यक्रम की तस्वीरें खींची और आयोजन में सहभागिता दी।
इस तरह से सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट के “आया सावन झूम के”का आयोजन पुणे में हुआ । इसी तरह से इस संस्था का परचम हर क्षेत्र हर राज्य में लहरा रहा है।हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं सहित मंच को नमन।