बाल पहेलियाँ
1.
बच्चों का इक पर्व अनोखा ,
हर वर्ष जो आता है ।
हँसते गाते और नाचते ,
नई उमंगे लाता है ।।
2.
तीस दिवस का बना महीना ,
है इसकी पहचान ।
सर्दी की यह दस्तक देता ,
जरा बताओ जॉन ।।
3.
माह नवंबर में इक आता ,
प्यारा पर्व सुहाना ।
कब मनाते बच्चे इसको ,
गाते मिल खूब तराना ।।
4.
बच्चों के चाचा कहलाए,
रहे देश की शान ।
पी एम रहे अपने भारत के
हैं इनकी पहचान ।।
— डॉ. कमलेन्द्र कुमार
उत्तरमाला -1- बाल दिवस
2- नवंबर
3- 14 नवंबर
4- जवाहर लाल नेहरू