आत्मकथा

कैसा रहा वर्ष 2022- आत्मकथा

समय एक ऐसी चीज है, पता ही नहीं चलता कब बीत जाता हैं | वर्ष 2022 में मेरे लिए संघर्ष एवं व्यस्तता भरा प्रतीत हुआ | जब समय का पहिया चलता है, तो अच्छे-अच्छे तुर्रम खां को औंधे मूंह चित होना पड़ता हैं, तो हम किस खेत की मूली हैं | बात करते हैं वर्ष 2022 मेरे लिए ख़ास रहा |
जनवरी-1 जनवरी को अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण करके जन्मदिन मनाया, साथ ही रोजगार के रूप में भारत सरकार के सहयोग से चल रहे जीत 2.0 प्रोजेक्ट जो टी०बी० की बीमारी के संक्रमण को रोकने पर काम करता है | उसके लिए फ,तेहाबाद एवं जैतपुर कला में टी०बी०यूनिट पर काम करने की जिम्मेदारी मिली | साथ ही बड़े भैया नरेंद्र भारतीय जी से चंबल सफारी के तट पर मुलाकात की |
फरवरी – माह फरवरी में एन०टी०ई०टी०पी० के सभी स्टाफ से रूबरू हुए | फतेहाबाद तहसील परिसर में राष्ट्रीय निषाद एकता संगठन का गठन किया गया | जिसमें खजान सिंह एडवोकेट, अवधेश मझवार, हरदेश भारतीय व रामबरन समेत चार सदस्य सम्मिलित थे | जिसमें आगरा के बिखरे हुए समाज के युवाओं को एक धागे में बांध सकें | उपचुनाव के चलते टूंडला विधानसभा में माननीय पूर्व मंत्री श्री मुकेश साहनी जी की सभा का संचालन करने का अवसर मिला मंत्री से बहुत कुछ सीखने को मिला | आगरा के एत्माद्दौला में पत्नी मनु के साथ घूमना आनंद दायक रहा |
मार्च -अपने संगठन का विस्तार किया अस्थाई अध्यक्ष के रूप में विकास वर्मा, सचिव अवधेश मझवार, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार को चुना गया | साथ ही डाक बंगला फतेहाबाद में 5 अप्रैल को होने वाली महाराज गुहाराज निषाद जी की जयंती का आयोजन हेतु माननीय विधायक छोटेलाल वर्मा जी के साथ बैठक की | साथ ही जयंती के लिए गांव-गांव जाकर जयंती हेतु आर्थिक सहयोग प्राप्त किया | समाज के हजारों समाजसेवी एवं युवाओं से पहचान हुई | मैंने जयंती हेतु 5100 रुपए का आर्थिक सहयोग के साथ तन मन धन पूर्ण रूप से आयोजन हेतु कार्य किया |
अप्रैल – 5 अप्रैल को महाराज गुहाराज निषाद जी की जयंती का कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा, जयंती का लोकार्पण जिला पंचायत अध्यक्षया श्रीमती मंजू भदोरिया जी ने आरती करके जयंती का सुभारम्भ किया | साथ में पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, डॉक्टर राजेंद्र, वर्तमान विधायक छोटे लाल वर्मा जी आदि गणमान्य के साथ सहयोग समिति के सदस्य विकास वर्मा,अवधेश मझवार, कृष्ण कुमार, हर्ष वर्मा, लाल बहादुर, योगवीर,आशुतोष, आदित्य, विष्णु प्रताप, महेश निषाद, राम कुमार ठेकेदार, भूरी सिंह, हिम्मत सिंह तथा पंचायती राज विभाग के लोगों ने सम्मान के रूप में हमें स्मृति चिन्ह भेंट किए जयंती के समापन पर माननीय विधायक छोटे लाल वर्मा जी द्वारा मुझे सम्मानित किया गया |
मई – मां सेवा भारती की इकाई से जुड़कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया | साथ ही ग्राम बिलई पुरा में सामाजिक बैठक का संचालन किया |12 मई को अपनी शादी की सालगिरह पर बड़ों से आशीर्वाद एवं छोटों से स्नेह प्राप्त किया |
जून – विकास वर्मा जी के साथ आगरा ताज नगरी में हुनर हाट (ताज महोत्सव मेले) का आनंद लिया, साथ ही पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र वर्मा जी से भेंट हुई |
जुलाई- 12 जुलाई को फिर से खुशियों के रूप में पुत्र वतन कुमार का हमारे घर में स्वागत हुआ, वीरांगना फूलन देवी जी की शहादत दिवस मनाई |
अगस्त – मध्यप्रदेश के नरवर गढ़ का किला माता रामदेवी, बहन राखी एवं पत्नी मनु के साथ लोड़ी माता जी एवम भिंड जिले में मां कलिका जी के दर्शन किए | मोटर साइकिल से दुर्घटना होने के कारण दाएं हाथ में चोट लगी, भगवान का शुक्र है कि सब गनीमत रही |
सितम्बर -आगरा में मृत्यु भोज को बंद कराने का संघर्ष जारी रहा, साथ ही लेखक मुकेश कुमार ऋषि वर्मा जी की सहयोगी संकलन भूमि पुत्र का लोकार्पण पूर्व विधायक डॉ० राजेंद्र जी के कर कमलों द्वारा किया गया |साथ ही बाह में चंबल पीड़ित लोगों को युवा साथियों के साथ मिल कर राहत सामिग्री बांटी, सी०एस०सी फतेहाबाद में तिरंगा यात्रा निकाली | बड़े भाई साहब नेपाल सिंह जी के साथ भारत माता जी की आरती में सम्मिलित हुए, रक्षाबंधन पर राखी बंधवा कर बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया |
अक्टूबर -बाह बटेश्वर नगरी में भगवान भोलेनाथ जी के दर्शन रामकुमार ठेकेदार जी के साथ किए साथ ही नौका विहार किया | माननीय कमिश्नर साहब श्री अमरपाल लोधी जी का फतेहाबाद आगमन पर स्वागत किया |
नवम्बर – मेरे घर के लिए जो सड़क से रास्ता जाता है, उसको भू माफिया ने जे० सी०बी० से खुदवा दिया ! उसके चलते लेखपाल अभिषेक वर्मा से दुश्मनी मोल लेनी पड़,अंत में शिकायत करने पर भू माफिया को भागना पड़ा ! शमशाबाद में भाई० जितेंद्र एवं मुकेश से मुलाकात हुई |
दिसंबर -सरकारी नौकरी हेतु हाई कोर्ट में ग्रुप डी० का फॉर्म अप्लाई किया जिसका परीक्षा 5 मिनट लेट होने पर गेट में प्रवेश ना कर सका और 800रूपए का चूना लग गया | इसी माह में पत्रकार जयकिशन के निर्देशन एवं सहयोगी मुकेश जी के साथ लघु फिल्म में काम करने का अवसर मिला | आगरा के होटल अमर में तीन दिवसीय टी०वी० प्रोग्राम की ट्रेनिंग अनुभव भरी रही | वर्ष के अंत में विधि स्नातक की उपधि प्राप्त की|
पूरा वर्ष भागदौड़ में कब बीत गया पता ही नहीं चला इस वर्ष ज्यादातर सहयोग पिता जी श्री काशीराम, बड़े भाई चंद्र प्रताप सिंह, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, विकास वर्मा,ठेकेदार राम कुमार एवं पत्नी मनु जी का रहा |साहित्य के क्षेत्र में कुछ खास सफलता नहीं मिली फिर भी थोड़ा समय निकालकर छुट- पुट रचनाएं जारी रखी जिसमें कविता, लघुकथा, संस्मरण, समीक्षा,कहानी आदि विधाओं में लेखन कार्य रहा | कुल मिलाकर वर्ष 2022 मेरे लिए संघर्ष भरा रहा, जिंदगी रही तो अगले वर्ष फिर मिलेंगे |
जिंदगी में संघर्ष जारी रहेगा.
— अवधेश कुमार निषाद मझवार

अवधेश कुमार निषाद मझवार

ग्राम पूठपुरा पोस्ट उझावली फतेहाबाद आगरा(उत्तर प्रदेश) M-.8057338804