समाचार

बसंत पंचमी के अवसर पर दिया गया ‘मां शारदे सेवा सम्मान’

फतेहाबाद (आगरा) । बृजलोक अकादमी (ट्रस्ट) द्वारा संचालित ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय के सौजन्य से बसंत पंचमी के पावन अवसर पर “मां शारदे सेवा सम्मान” प्रदान किया गया । चेयरमैन (नगर पंचायत- फतेहाबाद) के कार्यालय/ निवास पर श्रीमती आशा देवी चक जी (चेअरमैन – फतेहाबाद) को ‘मां शारदे सेवा सम्मान’ का प्रशस्ति पत्र व उपहार स्वरूप ‘जंगल की इज्जत’ पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया । उन्हें यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय योगदान के लिए संचालक – मुकेश कुमार ऋषि वर्मा,  सहयोगी – अवधेश कुमार निषाद मझवार के द्वारा प्रदान किया गया । साथ ही देशभर के विद्वानों को भी ‘मां शारदे सेवा सम्मान’ ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रदान किया गया ।
ज्ञात हो, ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय निशुल्क संचालित है । कोई भी सत् साहित्य का लाभ पुस्तकालय से ले सकता है । पुस्तकालय परिवार को देशभर से नियमित सत् साहित्य उपहार स्वरूप प्राप्त होता रहता है । दूर- दराज के विद्वानों को उनका प्रशस्ति पत्र/ सम्मान सामग्री पंजीकृत डाक व कोरियर से भेजी जा रही है । उक्त अवसर पर मौजूद रहे सागर, अरुण असोलिया, रामकुमार वर्मा आदि ।

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111