संजय वर्मा “दॄष्टि” को सम्मान
स्वतन्त्र लेखन मंच द्वारा दिनांक 6-5-2023को आयोजितप्रदत्त विषय स्वेच्छिक पर आधारित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट एवं सहसृजनकर्ता का सकारात्मक से प्रोत्साहन करने हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” को मंच श्रेष्ठ सृजनकार सम्मान से सम्मानित करता है साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ई- सम्मान पत्र डॉ विनोद वर्मा दुर्गेश एवं डॉ दविना अमर ठकराल द्वारा प्रदान किया गया |
साहित्य संगम संस्थान {नई दिल्
राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच एवं दिव्योथान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्धारा दिनांक १४ मई को स्थान प्रीतमलाल दुआ सभागृह इंदौर आयोजित १० वां हिंदी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान समारोह २०२३ में साहित्यकार, शिक्षाविद ,समाजसेवी एवं अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले की श्रेणियों में मिनियापोलिसम (अमेरिका ),रोहतास(बिहार )जबलपुर ,राजगढ़ ब्यावरा ,बैतूल ,जौनपुर(उत्तरप्रदेश ),धार ,इंदौर ,धनबाद (झारखंड ),उज्जैन ,गोरखपुर (उत्तरप्रदेश ),बालोद (छत्तीसगढ़ ),पुणे (महाराष्ट्र )नेपाल (वर्तमान लंदन से),भटिंडा (पंजाब ) बड़ोदरा(गुजरात )देवास ,दिल्ली ,बरही कटनी ,नासिक (महाराष्ट्र ) आदि स्थानों से ५० सम्मान में सम्मिलित मनावर जिला धार के संजय वर्मा “दॄष्टि ” को संकल्प शिरोमणि राष्ट्रीय सम्मान २०२३ सम्मान विशिष्ट अथिति-प, योगेंद्र महंत धर्माचार्य एवं पूर्व राज्य मंत्री ,मुख्य अतिथि माननीय श्री तुलसी सिलावट विधायक मप्र शासन एवं जल संसाधन मंत्री मध्यप्रदेश ,मुख्य अतिथि -श्री पुष्यमित्र भार्गव हाईकोर्ट महाअधिवक्ता एवं महापौर नगर निगम इंदौर मप्र ,अध्यक्षता -डॉ विकास दवे निदेशक साहित्य अकादमी भोपाल मप्र ,विशिष्ट अतिथि-श्रीमती रेणु जैन कुलपति देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर मप्र ,सानिध्य -प पू १०८ गौस्वामी श्री दिव्येश कुमारजी बाबा सा नाथद्धारा गोवर्धननाथ मंदिर इंदौर,विशिष्ट अतिथि – श्री वीरेंद्र जैन सेंट्रल एडिशनल कमिश्नर इंदौर ,मप्र शासन ,प्रो डॉ दीपमाला गुप्ता अध्यक्ष -दिव्योथान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी,डॉ पवन मकवाना”हिंदी रक्षक मंच ,संस्थापक -राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच,संपादक – हिंदी रक्षक मंच के द्धारा उन्हें सम्मान से विभूषित किया जाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा कार्यक्रम दिनांक 3-5-2023-को हुए कार्यक्रम में प्रदत्त विषय श्रम पर उत्कृष्ट सृजन हेतु” मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को श्रेष्ठ रचनाकार की उपाधि से अलंकृत किया जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष-राजवीर सिंह मंत्र, अध्यक्ष-कलावती कर्व,प्रदेश उपाध्यक्ष-मनोज कुमार पुरोहित,अलंकरण कर्ता-स्वाति जेसलमेरिया द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संजय वर्मा “दृष्टि ” को अब तक 350 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।48 वर्षो से देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं में निरंतर इनकी रचनाओं का प्रकाशन होता हो रहा है।इनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है।