कविता
(तम्बाकू निषेध दिवस पर खास)
नशा नाश की जड़ है नशे से बचें
नशा सारा परिवार बर्बाद कर देता है
युवा पीढ़ी नशे की शिकार हो रही
आओ हमारी युवापीढ़ी को बचाएं
जर्दा ,बीड़ी और सिगरेट सेवन से बचें
पान मसाला मीठी सुपारी है जानलेवा
छोटे मासूम इनकी लत के शिकार हैं
आओ ऐसे नोनिहलो को इनसे रोकें
रंग बिरंगी पन्नियों में पाउच अच्छे लगते
लेकिन इन पाउच से ही केंसर रोग होते
सिगरेट पीने से फेफड़ें सड़ जाते जानिए
सिगरेट के धुएं के छल्ले उड़ाने से बचें
जर्दा रगड़ रगड़ कर मत खाओ भाई
ये जर्दा गाल मुँह जीभ का कैंसर करता
केंसर का इलाज कितना महंगा होता
घर परिवार पैसों की तंगी झेलता है
आओ तम्बाकू मुक्त समाज बनाएं
घर परिवार मोहल्ले में अलख जगाएं
तम्बाकू व तम्बाकू से बने उत्पाद नहीं खाएं
आओ सभी जन को यह संकल्प दिलाएं
— डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित