अच्छा नहीं लगा
बदलना परिणाम का अच्छा नहीं लगा
बढ़त खाली नाम का अच्छा नहीं लगा
हारा कोई दल तो कुछ बुरा नहीं लगा
पर हार जाना राम का अच्छा नहीं लगा
अवध में जो करते थे बदनाम न हारे
दुष्प्रचार करके सुबह-शाम न हारे
पर राम को लाए उनकी हुई पराजय
तो बताओ कैसे वहां राम न हारे
जीता जो न था काम का अच्छा नहीं लगा
पर हार जाना राम का अच्छा नहीं लगा
जो दल बना था सिर्फ इसी काम के लिए
हिन्द में भगवान के आयाम के लिए
प्रयास अथक करते हुए बलिदान भी दे के
मंदिर बनाया एक श्रीराम के लिए
ये न सोचना आवाम का अच्छा नहीं लगा
पर हार जाना राम का अच्छा नहीं लगा
सदियों से ही था स्वप्न अधूरा हुआ मंदिर
सियासत की नजरों से घूरा हुआ मंदिर
तिरपाल में भगवान जाने कब तलक रहते
अच्छा हुआ कि वक्त से पूरा हुआ मंदिर
विक्रम ये हाल धाम का अच्छा नहीं लगा
पर हार जाना राम का अच्छा नहीं लगा