समाचार

हिंदी दिवस पर कलम साधक सम्मानित

रांची (झारखंड) । बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी, गुरु विद्यापीठ व वाईबीएन यूनिवर्सिटी रांची के संयुक्त तत्वाधान में यूनिवर्सिटी के सभागार में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रथम दिवस में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व द्वितीय दिवस में बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम हिंदी दिवस पर आयोजित हुआ । कार्यक्रम में देश-विदेश के सैकड़ो कलमकारों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहे श्री संजय सेठ (रक्षा राज्य मंत्री -भारत सरकार) अतिविशिष्ट अतिथि – श्री रामजी यादव (संस्थापक व अध्यक्ष वाई बी एन यूनिवर्सिटी) एवं श्री सुदेश महतो (राष्ट्रीय अध्यक्ष- आजसू पार्टी), विशिष्ट अतिथि – डॉ. सत्य प्रकाश यादव (कुलपति वाई बी एन यूनिवर्सिटी)। कार्यक्रम आयोजक, डॉ. विकास शर्मा, डॉक्टर सुलक्षणा अहलावत, डॉक्टर नरेश कुमार सिहाग एडवोकेट, डॉ. मुकेश कुमार ऋषि वर्मा आदि ।

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111

Leave a Reply