हिंदी भाषा
दुनिया में सुन्दर एक देश है, जो काल को जीत लिया है
नाम से तो वह हिन्दुस्तान है, जहाँ तो प्रमुख भाषा हिंदी है
हिंदुस्तान का प्राण है, हिंदुस्तान का मर्यादा है
हिंदुस्तान का पहचान है, हिंदुस्तान की भाषा हिंदी है
वैदिक काल से लेकर आया है, नामी साहित्य का संपूर्ण रस है
यदि कहीं से प्राप्त होते हैं, वह केवल हिंदी भाषा से ही है
कबीर रहिम वर्मा आदि हैं, कालिदास वाल्मिकी कमला हैं
जैसे महान कवियों का रस है, हिंदी भाषा से कविता लिखी है
हिंदू या इस्लाम हैं, बौद्ध या ईसाई हैं
भारत के सभी का है, वाणी हिंदी भाषा है
कश्मीर या केरल हैं, गुजरात या बंगाल हैं
चारों दिशाओं से बंधी हैं, सब हिंदी के दौर से है
अतीत से लेकर आज तक है, इस भाषा चलती आ रही है
आगे भी इसी तरह चलते हैं, मेरी पावन कामना यही है
— तारुका निर्माणी, श्री लंका