समाचार

टीकेश्वर सिन्हा ने लिखी छत्तीसगढ़ी प्राथमिक पाठ्यक्रम के लिए बाल कहानी

शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के तहत रूम टू रीड के सहयोग तथा एस सी ई आर टी रायपुर के मार्गदर्शन में टीकेश्वर सिन्हा व्याख्याता (अंग्रेजी) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोटिया ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए एक हिंदी लघु कहानी ‘आजादी’ लिखी है, जिसके लिए उन्हें पठन महोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। उक्त कहानी में केवल तीन पात्रों के जरिए आजादी की महत्ता को बताई गई है। कहानी को छत्तीसगढ़ प्राथमिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को पढ़ाई जाएगी। अब तक सिन्हा की आठ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें दो बाल साहित्य हैं। अभी हाल में ही उनका छत्तीसगढ़ी बाल कहानी संकलन “चल उड़ा रे पुचुक चिरई” प्रकाशित होने जा रहा है। सिन्हा की रचनाएँ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।

टीकेश्वर सिन्हा "गब्दीवाला"

शिक्षक , शासकीय माध्यमिक शाला -- सुरडोंगर. जिला- बालोद (छ.ग.)491230 मोबाईल -- 9753269282.