कविता

पर्यावरण

आओ ! पर्यावरण बचाएं ।
एक-एक पेड़ सब लगाएं ।।
तब होगी धरा हरी-भरी ।
बात सुनो तुम यह खरी-खरी।।
पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं ।
प्यारी प्रकृति को महकाएं ।।
जीव- जंतु सब होंगे सुखी ।
रहेगा न कोई धरती पर दुःखी ।।
रोग- प्रदूषण सारे मिटेंगे ।
खुशहाली के दीप जलेंगे ।।
पेड़ धरा का होते गहना ।
बच्चों यह बात सभी से कहना ।।
कूड़ा-कचरा यहां -वहां मत फैलाना ।
कूड़ा हमेशा तुम कूड़ेदान में डालना ।।
आओ ! पर्यावरण बचाएं ।
एक-एक पेड़ सब लगाएं।।

— मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111